1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तोते ने पकड़वाया कातिल

२६ फ़रवरी २०१४

एक पालतू तोते की मदद से पुलिस ने हत्या के एक केस को सुलझा लिया है. तोते ने हत्या के आरोपी को "पहचान" लिया और हत्या की गुत्थी सुलझ गई.

https://p.dw.com/p/1BFjN
तस्वीर: Victoria Dannemann

पुलिस के मुताबिक आगरा के बाल्केश्वर कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय पत्रकार विजय शर्मा की पत्नी नीलम की 20 फरवरी को घर में लाश मिली थी. इसके बाद तोते के मालिक ने तोते के बर्ताव में खासा बदलाव देखा. जब भी शर्मा का भतीजा आशुतोष शर्मा गोस्वामी घर आता, तोते का व्यवहार बदल जाता.

शर्मा के भाई अजय के मुताबकि, "जब भी आशुतोष अजय के घर जाता और पिंजरे के सामने से गुजरता तोता उसे देख खीजने लगता." शक बढ़ने के बाद पीड़ित परिवार ने संदिग्ध आरोपियों के नाम तोते के सामने लेने शुरु किए. अजय के मुताबिक जब आशुतोष का नाम लिया गया तो वह "उसने मारा, उसने मारा" चिल्लाने लगा.

तोते के बताने के बाद परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने आशुतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. आशुतोष ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर शर्मा के घर गया और वहां चाकू दिखाकर नीलम को पैसे और कीमती सामान उनके हवाले करने को कहा. जब उन्हें इस बात का डर हो गया कि नीलम दोनों की पहचान जाहिर कर देगी तो उन्होंने नीलम को मार डाला. इस वारदात के दौरान जब घर का कुत्ता भौंकने लगा तो आरोपियों ने कुत्ते को भी मार डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या और लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आगरा के एसएसपी शलभ माथुर ने कहा, "हत्यारों को पकड़ने में हमें तोते से बहुत मदद मिली."

एए/एएम (पीटीआई)