1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नस्ली फब्तियों का मारा मैड्रिड

१ फ़रवरी २०१३

रियाल मैड्रिड के खिलाड़ियों को फुटबॉल के दौरान सबसे ज्यादा नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है. बुधवार को किंग्स कप के सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ी डैनियल एल्वेस ने बंदर की फब्ती कसे जाने की शिकायत की.

https://p.dw.com/p/17WgY
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एल्वेस ने गुरुवार को कहा कि नस्लवादी वार से बचने के मामले में स्पेन खेल हार चुका है. उन्होंने उन क्लबों के लिए भी कड़ी सजा की पैरवी की जिनके फैन्स दूसरी टीम के खिलाड़ियों पर गंदी फब्तियां कसते हैं.

सालेखोन ने शनिवार को होने वाले ला लीगा के मैच से पहले कहा, "पूरे इतिहास में अगर कोई क्लब है जिसने सबसे ज्यादा बदतमीजियां झेली हों तो वह रियाल मैड्रिड है. हम हमेशा बहुत मुश्किल स्टेडियमों में खेलने जाते हैं और कई खिलाड़ी थे और अभी भी हैं जिन पर कई बार नस्लभेदी टिप्पणियां की गई हैं. यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते. यह स्पेन में और दूसरे देशों में भी होता है. यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है."

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के रिपोर्टर का दावा है कि बुधवार को एक मैच में कुछ रियाल फैन्स ने एल्वेस को लक्षित कर कई बार बंदर कहा. हालांकि रेफरी ने मैच रिपोर्ट में इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

हाल से समय में यूरोपीय फुटबॉल में कई नस्लभेदी टिप्पणियों वाले मामले हुए हैं, जबकि यूएफा पूरी कोशिश कर रही है कि यह बुरी परंपरा खत्म हो जाए.

एसी मिलान के मिडफील्डर केविन प्रिंस बोएटांग इटली के लोअर डिविजन साइड प्रो पैट्रिया के साथ खेल रहे थे. तब घरेलू फैन्स के प्रदर्शन के कारण मैच खत्म कर दिया गया था. कालेखोन ने कहा, "हमने देखा कि इटली में बोएटांग पर नस्लभेदी फब्तियां कसी गई. यह चिंताजनक मुद्दा है. यह अच्छा नहीं है कि इस तरह की बदतमीजी होती है. और देखते हैं कि शायद यह कभी पूरी तरह खत्म हो जाएं."

रिपोर्टः एएम/एजेए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें