नामी गिरामी लोग जिन्हें लगा कोरोना वायरस
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान हैं. आम लोगों के अलावा कई जानी मानी हस्तियां भी इसकी चपेट में आई हैं. डालते हैं एक नजर ऐसे ही लोगों पर.
सोफी ग्रेगोआ ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोआ ट्रूडो ने लंदन दौरे से लौटने के बाद टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव पाई गईं. इसके बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भी खुद 14 दिन के लिए अलग थलग कर लिया. हालांकि वह पूरी तरह स्वस्थ थे.
बेगोना गोमेज
स्पेन की सरकार ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज नोवेल कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं. स्पेन के दो मंत्रियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई. हालांकि सभी की तबियत ठीक बताई गई है.
कनिका कपूर
"बेबी डॉल" गाने से मशहूर हुई बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोविड-19 की चपेट में हैं. लंदन से लौटी कनिका पिछले दिनों लखनऊ की एक पार्टी में मौजूद थी, जहां कई वरिष्ठ नेता और सांसद मौजूद थे.
वसुंधरा को चिंता
इस पार्टी में शामिल रहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह ने खुद को क्वारंटीन में रख लिया है. हालांकि इससे पहले दुष्यंत राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हो चुके थे.
टॉम हैंक्स
हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी, सिंगर और अभिनेत्री रीटा विल्सन को कोरोना के कारण एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना पड़ा. इसके बाद वह घर पर क्वारंटीन में रहे. टॉम की बहन सैंड्रा हैंक्स बेनोटीन का कहना है कि अब वे अच्छे हो रहे हैं.
इदरीस एल्बा
हॉलीवुड के एक और स्टार इदरीस एल्बा भी उन सिलेब्रिटीज में शामिल हैं जो कोरोना की चपेट में आए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें वैसे कोई दिक्कत नहीं हो रही है, लेकिन पॉजिटिव आने के बाद से वह खुद को अलग थलग रख रहे हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से सभी अफवाहों से दूर रहने को कहा.
ईरानी मंत्री को कोरोना
ईरान में स्वास्थ्य उप मंत्री इराज हरीरची एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पसीना पोंछते नजर आए. बाद में एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि उन्हें भी कोरोना संक्रमण हो गया है. इसके अलावा ईरानी संसद के 23 सदस्यों को भी यह संक्रमण लगा.
एनबीए में कोरोना
अमेरिका की नामी बास्केट बॉल टीम ऊटा जैज के दो बड़े सितारे रुडी गोबर्ट और डोनोवन मिचेल को भी यह वायरस लगा है. एनबीए की कई और टीमों के खिलाड़ी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में, अमेरिका में इस लोकप्रिय खेल से जुड़ी गतिविधियां सीमित हो गई हैं.
नदीन डोरिस
ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री और कंजरवेटिव सांसद नदीन डोरिस भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इसके बाद उन्होंने खुद को घर तक सीमित कर लिया. लेकिन इससे पहले उन्होंने कई बैठकों में हिस्सा लिया था.
फ्राँक रीस्टर
फ्रांस के संस्कृति मंत्री फ्राँक रीस्टर भी कोरोना की चपेट में आने के बाद अपने घर तक सीमित हो गए. उन्होंने कई दिन देश की संसद नेशनल असेंबली के निचले सदन में बिताए, जहां कोरोना के पांच मामलों की पुष्टि हुई. रीस्टर के दफ्तर से जारी बयान में उनकी तबियत ठीक बताई गई है.