पीटरसन को मोदी से दूर रहने की हिदायत
१२ अगस्त २०१०ब्रिटिश मीडिया में छपी रिपोर्टों के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट संघ ने केविन पीटरसन से संपर्क किया और उनसे कहा गया कि वह मोदी के पास ज्यादा न फटकें. एजबेस्टन के दूसरे टेस्ट मैच में पीटरसन ने 80 रन की अच्छी पारी खेली.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क ने मई में एक ईमेल लिख कर काउंटी क्रिकेट के चेयरमैनों और दूसरे क्रिकेट अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि जब तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ललित मोदी को क्लीन चिट न दे दे, तब तक उनके साथ कोई संपर्क न रखा जाए.
ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक जब पीटरसन से मोदी के साथ मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह अपने पुराने दोस्त के साथ सिर्फ एक बीयर पीने गए थे. पीटरसन आईपीएल में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते हैं और वहां भी दोनों की मुलाकात होती है.
इस साल के आईपीएल के बाद ललित मोदी को भ्रष्टाचार के बड़े आरोपों के बीच निलंबित कर दिया गया. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी मोदी पर आरोप लगा दिया कि वह इंग्लैंड क्रिकेट में फूट पैदा करना चाहते हैं. इस मुद्दे पर भी बीसीसीआई ने मोदी से सफाई मांगी. मोदी ने जवाब तो दे दिया लेकिन बोर्ड इससे संतुष्ट नहीं. उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः आभा एम