1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेस भूपति ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में

२६ जनवरी २०११

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी सेमीफाइनल में. ऑस्ट्रेलिया डे के मौके पर तोप से छूटते गोलों के बीच किम क्लाइसटर्स और रूसी खिलाड़ी वेरा ज्वोनारेवा भी सेमीफाइनल में पहुंचीं.

https://p.dw.com/p/103DA
तस्वीर: UNI

भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने फ्रांस और सर्बिया के मिषाएल लोड्रा और निनाद जिमोंजिक की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया. नौ साल के बाद भूपति और पेस की जोड़ी ग्रैंड स्लैम में साथ खेल रही है. इस जोड़ी के खाते में बस ऑस्ट्रेलिया ओपन के खिताब की ही कमी है बाकी तीनों ग्रैंड स्लैम में जीत पहले ही हासिल हो चुकी है.

Flash-Galerie Sport Jahresrückblick 2010
तस्वीर: AP

अन्य मुकाबलों में तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता क्लाइस्टर्स पोलैंड की एग्निएज्का राडवांसाक को 6-3, 7-6 से हरा कर छठी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी ज्वोनारेवा ने पेट्रा क्विटोवा को 6-2, 6-4 से हराया. दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया डे के मौक पर मनाए जा रहे समारोह के दौरान तोप के छूटे गोलों ने बड़ा परेशान किया. 21 तोपों को सलामी ने ज्वोनारेवा के दूसरे सेट में सर्विस तोड़ दी. उधर क्लाइस्टर्स को लड़ाकू विमानों के फ्लाई पास्ट ने रुलाया. बहरहाल दोनों इन बाधाओं को पार पाने में कामयाब रहीं.

Flash-Galerie Sport Jahresrückblick 2010
तस्वीर: AP

ज्वोनारेवा ने कहा,"मुझे किसी ने इस शोर के बारे में नहीं बताया था. मैं ध्यान लगाने की कोशिश कर रही थी लेकिन बार बार बाधा आ रही थी." सोमवार को मॉस्को में हुए आतंकी हमले के प्रति विरोध जताने के लिए ज्वानोरेवा ने अपनी कैप में काली पट्टी लगा रखी थी. ज्वानोरेवा मॉस्को की ही रहने वाली हैं. 26 साल की ज्वानोरेवा का यह लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है. इससे पहले विम्बलडन में उन्हें सेरेना विलियम्स ने और यूस ओपन में क्लाइस्टर्स ने हरा दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें