1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजजापान

फूमियो किशिदा होंगे जापान के नए प्रधानमंत्री

४ अक्टूबर २०२१

निवर्तमान जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने किशिदा के पदभार ग्रहण करने का रास्ता साफ करते हुए अपने मंत्रिमंडल को भंग कर दिया है.

https://p.dw.com/p/41Dgp
तस्वीर: Carl Court/REUTERS

निवर्तमान जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपने मंत्रिमंडल को भंग कर दिया है, जिससे फूमियो किशिदा के पदभार ग्रहण करने का रास्ता साफ हो गया है. जापान के नए प्रधानमंत्री किशिदा एक विशेष संसदीय सत्र के बाद सोमवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के लिए तैयार हैं.

किशिदा ने पिछले हफ्ते सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता पद का चुनाव जीता था. इस जीत के साथ ही उनका प्रधानमंत्री बनना तय था. वह संसदीय वोट के बाद प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करेंगे, जिसे औपचारिकता के रूप में माना जा रहा है. जापान की संसद के निचले सदन में एलडीपी को बहुमत प्राप्त है.

1885 में देश ने कैबिनेट प्रणाली को अपनाया था, किशिदा जापान के 100वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सुगा ने पिछले साल सितंबर में ही प्रधानमंत्री पद संभाला था, जब पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. सुगा ने इसी साल सितंबर के शुरुआत में सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व के दोबारा चुनावों में हिस्सा नहीं लेना का ऐलान किया था. सुगा की लोकप्रियता उनके महामारी प्रबंधन की तीखी आलोचना के बाद गिर गई थी.

किशिदा से क्या उम्मीदें हैं?

जापान के नए प्रधानमंत्री के कंधे पर कोरोनो वायरस महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की जिम्मेदारी है. किशिदा का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए "आबेनॉमिक्स" के रूप में जाने वाले आर्थिक सुधारों को जारी रखना चाहते हैं, जो विस्तारवादी मौद्रिक और राजकोषीय नीतियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं.

वे इस साल के अंत तक कोरोना के कारण प्रभावित कारोबार को सहायता देने के लिए करीब 269 अरब डॉलर के बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन पैकेज को एक साथ रखना चाहता हैं.

उन्होंने पिछले दो दशकों के नव-उदारवाद से दूर हटने का वादा किया और "नए जापानी पूंजीवाद" की घोषणा की है. उन्होंने कर कानूनों में बदलाव करके और लोगों की आय बढ़ाने के उपाय पर भी काम करने की योजना बनाई है.

कैबिनेट में किसको मिलेगी जगह?

आने वाली सरकार में शीर्ष पद या तो पूर्व रूढ़िवादी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सहयोगियों या निवर्तमान वित्त मंत्री तारो आसो जा सकते हैं. आबे के विश्वासपात्र अकीरा अमारी एलडीपी के नए महासचिव हैं.

जापानी मीडिया का कहना है कि विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी और आबे के भाई रक्षा मंत्री नोबुओ किशी अपने पद पर बने रहेंगे. किशिदा 28 नवंबर को होने वाले चुनाव में एलडीपी का नेतृत्व करेंगे.

एए/वीके (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी