1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बड़ी जीत से बायर्न बुलंद

१० मार्च २०१४

बायर्न म्यूनिख के शानदार प्रदर्शन ने जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा को एकतरफा सा बना दिया है. 68 अंकों के साथ टीम शीर्ष पर हैं. क्लब का ध्यान अब बुंडेसलीगा से ज्यादा लगातार दूसरी बार चैंपियंस लीग जीतने पर लगा है.

https://p.dw.com/p/1BMtl
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बायर्न म्यूनिख बुंडेसलीगा में बीते 48 मैचों से अजेय है. टीम का खिताब जीतना करीब करीब पक्का है. बायर्न के गोलकीपर मानुएल नॉयर मानते हैं कि वो और उनके साथी खिलाड़ी अब यूरोप के सबसे बड़े क्लब मुकाबले चैंपियंस लीग पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, "हर खिलाड़ी अपना खेल बेहतर करना चाहता है. हम अपनी इस फिलोसॉफी को हर बार खेल में उतारना चाहते हैं, मुमकिन हो तो पूरे 90 मिनट तक."

बायर्न के लिए बड़ी राहत बीते हफ्ते आई, जब टीम के विंगर फ्रांक रिबेरी फिट होकर मैदान पर लौटे. बॉल और बेहतर क्रॉस बनाने में माहिर रिबेरी चोट से उबरे हैं. मंगलवार को चैंपियंस लीग के सेकेंड लेग में बायर्न का मुकाबला अपने ही मैदान पर इंग्लैंड के क्लब आर्सेनल से होना है. इंग्लैंड में खेले गए फर्स्ट लेग में बायर्न ने आर्सेनल को 2-0 से हराया.

Fußball Bundesliga 25. Spieltag SC Freiburg Borussia Dortmund
डॉर्टमुंड का फोकस भी चैंपियंस लीग परतस्वीर: Thomas Kienzle/AFP/Getty Images

बुंडेसलीगा में रविवार को बायर्न के धमाकेदार प्रदर्शन ने टीम के बेहतरीन फॉर्म की गवाही भी दी. वोल्फ्सबुर्ग को बवेरिया के दिग्गजों ने 6-1 से परास्त किया. पांच गोल तो सिर्फ 17 मिनट में हुए. लेकिन टीम के कोच पेप गुआर्डिओला अब भी टीम के प्रदर्शन में कमी देख रहे हैं. गुआर्डिओला को लगता है कि लगातार दूसरी बार चैंपियंस लीग जीतने के लिए टीम को अपने प्रदर्शन का स्तर कहीं ज्यादा ऊंचा करना होगा.

बुधवार को चैंपियंस लीग के सेकेंड लेग मैच में उतरने वाले दूसरे क्लब डॉर्टमुंड के लिए रविवार का दिन थोड़ा मुश्किल भरा रहा. बुंडेसलीगा में डॉर्टमुंड को फ्राइबुर्ग ने निचोड़ सा दिया. हालांकि स्टार स्ट्राइकर लेवांडोव्स्की के बिना खेल रहे डॉर्टमुंड ने 1-0 से नतीजा अपने पक्ष में कर ही लिया. 24 मैचों के बाद 48 अंक हासिल कर चैंपियंस लीग 2012-13 की उपविजेता टीम डॉर्टमुंड अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. वैसे डॉर्टमुंड को भी इस हफ्ते चैंपियंस लीग में जेनिट से भिड़ना है.

रविवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में ब्रेमेन ने न्यूरेमबर्ग को 2-0 से हराया. ऑग्सबुर्ग ने मोएंशनग्लाडबाख को 2-1 से हराया. फ्रैंकफर्ट और हैम्बर्ग ने 1-1 का ड्रॉ खेला. वहीं चैंपियंस लीग में खराब प्रदर्शन करने वाली शाल्के ने होफेनहाइम को 4-0 से हराकर कुछ आत्मविश्वास वापस पाया. हैरान करने वाला नतीजा ब्राउनश्वाइग ने दिया. टीम ने श्टुटगार्ट को 2-2 पर रोककर दर्शकों की वाहवाही लूटी.

ओएसजे/एमजे (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें