1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"बिन लादेन को जिंदा पकड़ा, फिर मार डाला"

४ मई २०११

अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की बेटी का दावा है कि अमेरिकी सेना ने बिन लादेन को जीते जी पकड़ लिया लेकिन फिर उसे मार डाला. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अलावा सिर्फ उसकी बेटी बिन लादेन की मौत की पुष्टि कर रही है.

https://p.dw.com/p/118p5
तस्वीर: dapd/ABC News

पाकिस्तान के अखबार द न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "ओसामा बिन लादेन की बेटी इस बात की पुष्टि कर रही है कि उसके पिता को जीते जी पकड़ लिया गया था. लेकिन बाद में अमेरिकी सैनिकों ने उसे गोलियों से मार डाला. यह कार्रवाई रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि में हुई." अखबार ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है.

ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद इस बात पर विवाद हो गया है कि वह हथियारबंद था या निहत्था. सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों तरफ से हथियारबंद मुठभेड़ होने के बाद ओसामा बिन लादेन मारा गया. लेकिन बाद में अमेरिका ने साफ किया है कि बिन लादेन हथियारबंद नहीं था.

पाकिस्तान के डॉन अखबार का कहना है, "आईएसआई के एक अधिकारी ने बताया है कि ओसामा बिन लादेन की किशोर बेटी ने अपने सामने अपने पिता को मारे जाते हुए देखा है. यह कार्रवाई एबटाबाद में हुई." बताया जाता है कि बिन लादेन की यह बेटी 12 साल की है.

डॉन का कहना है कि कार्रवाई के बाद अमेरिकी सेना अपने साथ ओसामा बिन लादेन का शव और उसके एक बेटे को साथ ले गई. बताया जाता है कि कार्रवाई के वक्त इमारत में 17 या 18 लोग थे, जिनमें यमनी मूल की ओसामा बिन लादेन की पत्नी भी शामिल है. पाकिस्तान का दावा है कि इन लोगों का ख्याल रखा जा रहा है और उन्हें उनके देश भेज दिया जाएगा.

रिपोर्टः डीपीए/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें