1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेहतर होगा वर्ल्ड कप के दौरान ब्राजील

२ नवम्बर २०१३

ब्राजील की सरकार अगले साल फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर विचार कर रही है. अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के दौरान 6 लाख विदेशी और 30 लाख घरेलू पर्यटकों के आने की उम्मीद है.

https://p.dw.com/p/1AAcw
तस्वीर: Getty Images

ब्राजील सरकार ने कई सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ एक समिति बनाई है जो नियमित रूप से पर्यटकों की मेहमानवाजी की क्षमता बढ़ाने की रणनीतियों पर विचार कर रही है. कुछ कदमों पर पहले ही सहमति हो गई है जिनमें वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन करने वाले 12 शहरों में 100 स्टेशनों के निर्माण या मरम्मत शामिल है. इसके अलावा वह टूर्नामेंट के दौरान होटलों और एयरलाइन किरायों को कम रखने के लिए प्रयास कर रही है. पर्यटन मंत्रालय की अधिकारी इजाबेल बैरनास्क ने कहा, "हम पर्यटकों का किस तरह स्वागत करते हैं, इस पर हमारे देश की छवि निर्भर करेगी."

कार्निवाल, सुनहरे समुद्र तटों, विख्यात झीलों और अमेजन वर्षा वनों के लिए मशहूर ब्राजील को साल भर पर्यटकों का स्वागत करने की आदत है, लेकिन फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान पूरी दुनिया से बारी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा ने कहा है कि 200 से ज्यादा देशों के फुटबॉल प्रेमियों ने अगले साल जून में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए टिकट खरीदने के लिए अर्जियां दी हैं. ब्राजील के अलावा सबसे ज्यादा टिकट खरीदने की अर्जी अमेरिका, अर्जेंटीना और जर्मनी के लोगों ने दी है.

सरकार द्वारा बनाई गई समिति ने टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले शहरों में से बेलो होरिजोंटे, रियो दे जनेरो, पोर्तो अलेग्रे, साओ पाउलो और ब्राजिलिया में बैठक की है. इस साल के अंत तक समिति की बैठक दूसरे मेजबान शहरों में भी करने की योजना है. उसके बाद यह समिति सुविधाओं को सुधारने के लिए अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी. बैठक के मौके का इस्तेमाल समिति के सदस्य मेजबान शहरों में उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच करने के लिए भी कर रहे हैं.

Sao Paulo U-Bahn
तस्वीर: picture alliance/Yadid Levy/Robert Harding

इस हफ्ते ब्राजीलिया में हुई बैठक के बाद पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि वह 105 नए टूरिस्ट सेंटर बनाने पर 1.6 करोड़ डॉलर खर्च कर रहा है जो पर्यटकों को जरूरी सूचनाएं देंगे और उनकी मदद करेंगे. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ब्राजील की स्वास्थ्य निगरानी एजेंसी और राष्ट्रीय बार एवं रेस्तरां संघ साफ सफाई की जांच कर इन संस्थानों की श्रेणी बनाएंगे. मेजबान शहरों के रेस्तरां को अपने मेन्यू का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद करने की भी सलाह दी गई है.

सरकार ने एयरलाइंस उद्योग के सदस्यों के साथ भी बैठक की है ताकि वर्ल्ड कप के दौरान आने वाले पैसेंजरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए रूट बनाए जा सकें. जनवरी तक नए रूटों का फैसला हो जाने की संभावना है. ब्राजील का आकार बहुत बड़ा है और इस समय वर्ल्ड कप के दौरान 64 मैचों की मेजबानी करने वाले कई शहरों के बीच कोई हवाई सेवा नहीं है. सरकार ने पिछले महीने होटल के कमरों और हवाई टिकटों के दामों में वृद्धि की निगरानी के लिए भी एक समिति बनाई है. उपभोक्ता संगठनों ने 2014 में एक महीने तक होने वाले टूर्नामेंट के दौरान कीमतों में भारी वृद्धि की शिकायत की थी.

एमजे/एनआर (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें