"बोर्ड हो या खिलाड़ी, फिक्सिंग में सब शामिल"
१ सितम्बर २०१०वीना मलिक ने कहा है कि वह पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट के अधिकारी रजा हसन से गुरुवार को मिलेंगी. उन्होंने कहा, "एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज मुझे फोन किया और बताया कि आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट के एक अधिकारी कल मुझसे मिलेंगे ताकि उन बातों की पुष्टि हो सके जो मैंने आसिफ और भारतीय सट्टेबाजों के बीच साठगांठ को लेकर कही हैं."
वीना मलिक ने मैच फिक्सिंग के मामले में अब पीसीबी को भी लपेट लिया है. वह कहती हैं, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इसके सबूत थे और आसिफ के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया. सिर से लेकर पैर तक पाकिस्तानी खिलाड़ी और अधिकारी मैच फिक्सिंग में शामिल हैं." वीना ने फिर कहा कि आसिफ और भारतीय सट्टेबाजों के बीच साठगांठ हैं और इसका पता उन्हें तब चला, जब पाकिस्तानी टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले वह आसिफ के साथ बैंकॉक गईं.
वीना मलिक कहती हैं, "आसिफ ने बताया कि उन्हें भारतीय सट्टेबाजों ने खराब प्रदर्शन करने के लिए 40 हजार डॉलर की पेशकश की है लेकिन आसिफ ने दो लाख डॉलर की मांग की." वह कहती हैं कि भारतीय सट्टेबाजों से संबंध रखने के कारण ही उन्होंने आसिफ से रिश्ता तोड़ा. वीना ने कहा कि आसिफ की सलमान बट और मोहम्मद आमेर से कोई दोस्ती नहीं है. ये दोनों खिलाड़ी भी स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में फंसे हैं. वह कहती हैं, "शायद मैच फिक्सिंग की वजह से ये लोग करीब आए."
उधर पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा है कि जब से आसिफ ने वीना मलिक से शादी करने से इनकार किया है, तब से वह क्रिकेटरों को निशाना बना रही हैं. अधिकारी के मुताबिक उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
हाल ही में एक टीवी चैनल पर वीना मलिक ने दावा किया कि आसिफ ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच नहीं जीतेगी. वह कहती हैं, "जब पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में हारने लगा तो मैंने मजाक में कहा, खुदा के लिए, मैच जीतो. इसके जवाब में आसिफ ने कहा, 2010 तक हम कोई मैच नहीं जीतेंगे."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः वी कुमार