भारतीय स्टाइल का टॉयलेट नहीं चलेगा
९ अगस्त २०१०मैनेचेस्टर के रॉखडेल एक्सचेंज शॉपिंग सेंटर ने अब बैठकर शौच करने की योजना को बैठा दिया है. दक्षिण एशियाई मूल के लोगों की सहूलियत को देखते हुए पहले योजना भारतीय टॉयलेट कमोड्स लगाने की थी. यानी ग्राहक चाहें तो देसी अंदाज में आराम से बैठकर हल्के हो लें. लेकिन ब्रिटेन में इस योजना का जोरदार विरोध होने लगा.
कुछ लोगों ने इसे नस्लवाद जोड़ दिया. शहर के काउंसलर फारुक अहमद ने इस योजना को नस्ली बताया और रॉखडेल की आलोचना की. विवाद बढ़ने के बाद रॉखडेल के उप सलाहकार एश्ले डियर्नले ने कहा, ''मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि शॉपिंग सेंटर को यह एहसास हो गया है कि यह हर दृष्टि से एक गलत कदम था. यह शहर और आपसी सौहार्द के लिए भी गलत था.''
हालांकि मैनचेस्टर के एयरपोर्ट और रॉयल मेल के दफ्तर में भारतीय स्टाइल के कमोड्स लगे हुए हैं. यही वजह थी कि रॉखडेल भी इस राह पर निकल पड़ा. लेकिन अब एश्ले डियर्नले कहते हैं, ''टॉयलेट बन चुके हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मुझे एक धमकी भरा खत भी मिला, उसमें शॉपिंग सेंटर से सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही गई थी.''
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: महेश झा