1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई के इर्द गिर्द जंगीपोत तैनाती की खबरें गलतः अमेरिका

५ नवम्बर २०१०

अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के मुंबई प्रवास के दौरान सुरक्षा के लिहाज से समुद्र में अमरीकी युद्धपोत तैनात नहीं किए गए हैं. अमेरिका ने इस तरह की जानकारी देने वाली मीडिया रिपोर्टों को गलत बताया हैं.

https://p.dw.com/p/Pzc9
तस्वीर: UNI

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ओबामा की सुरक्षा के लिए मुंबई के आसपास समुद्र में युद्धपोत तैनात नहीं किए गए हैं. इस आशय की जानकारी देने वाली मीडिया रिपोर्टों को पेंटागन ने बेबुनियाद बताया है.

ओबामा अपनी भारत यात्रा शनिवार को मुंबई से शुरू कर रहे हैं. इसके बाद वह मुंबई से नई दिल्ली जाएंगे. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि ओबामा की सुरक्षा पर निगरानी रखने के लिए मुंबई के आसपास समुद्र में जंगी पोत तैनात कर दिए गए हैं. जो पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए हैं.

ein Jahr Obama Flash-Galerie
भारत दौरे पर राष्ट्रपति बराक ओबामातस्वीर: AP

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जियॉफ मोरेल ने इसे इसे हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि इस तरह की कोई कवायद नहीं की गई है. मोरेल ने कहा कि ओबामा की सुरक्षा के लिए मंत्रालय की ओर से अलग से कुछ नहीं किया गया है. इस तरह की जानकारियां देने वाली रिपोर्टें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.

उन्होंने यह जरूर कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए रक्षा मंत्रालय अपनी कुछ जिम्मेदारियों को जरूर निभाता है लेकिन इनका मीडिया रिपोर्टों से कोई ताल्लुक नहीं है. जब उनसे इन जिम्मेदारियों का खुलासा करने के बारे में पूछा गया तो मोरेल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें