यूपी में गांव में घुसा तेंदुआ, तीन लोग जख्मी
२६ दिसम्बर २०१०तेंदुआ गोरखपुर जिले के भावरिया गांव तक पहुंच गया. खुले मैदान के बीच तेंदुआ एक गन्ने के खेत में छुप गया. इस दौरान कुछ किसान जब खेत में काम करने पहुंचे तो घबराए तेंदुए ने गुर्रा कर उन्हें डराना शुरू किया.
तेंदुए की खबर पल भर में पूरे गांव में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडों के साथ खेत के आस पास जमा हो गए. कुछ लोगों ने खेत में आग लगा दी. आग विकराल होते ही तेंदुआ जान बचाने के लिए दौड़ता हुआ बाहर निकला और लोग उस पर लाठी, पत्थर मारने की कोशिश करने लगे.
इससे झुंझलाए जवान तेंदुए ने भीड़ को डराने की कोशिश की और एक एक कर तीन लोगों पर झपटा मार दिया. एक जवान व्यक्ति पर तो वह ऐसा झपटा कि उसकी गर्दन पर वार कर दिया. तेंदुएं की इस हमले से भीड़ फौरन तितर बितर हो गई.
इसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से हटा दिया. अब वन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं. उनका कहना है कि तेंदुएं को चारों तरफ से घेर लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक गांव के पास एक ही एक संरक्षित वन है. यह तेंदुआ वहीं से भागा है. गांव के लोगों से अपील की गई है कि वह तेंदुए के आस पास न आए और उसे भड़काने वाली हरकतें न करें.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़