1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेड कार्ड का नया रिकॉर्ड

२६ अगस्त २०१३

बुंडेसलीगा में बायर्न म्यूनिख ने लगातार 28 मैचों में नहीं हारने का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन तीसरी जीत के बावजूद पहले स्थान पर नहीं जा पाया. इस हफ्ते खिलाड़ियों को मैदान से निकाले जाने का नया रिकॉर्ड भी बना.

https://p.dw.com/p/19WAz
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बुंडेसलीगा में तीसरे चरण में फ्रैंकफर्ट ने ब्राउनश्वाइग पर 2-0 की जीत के साथ बेहतरीन वापसी की है तो श्टुटगार्ट कमजोर टीम ऑग्सबुर्ग से 1-2 से हार गया. आर्मिन फेह की फ्रैंकफर्ट टीम ने हैर्था बर्लिन और बायर्न म्यूनिख के हाथों हुई हार को भुलाकर ब्राउनश्वाइग को हराया. ब्राउनश्वाइग लगातार तीसरी हार के बाद तालिका में सबसे नीचे पहुंच गया है. फ्रैंकफर्ट के कैप्टन अलेक्जांडर मायर ने 52वें मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. दस मिनट बाद ही मिडफील्डर श्टेफान आइग्नर ने दूसरा गोल दाग दिया.

FC Augsburg - VfB Stuttgart
लाबाडिया की छुट्टीतस्वीर: Bongarts/Getty Images

श्टुटगार्ट के खिलाफ ऑग्सबुर्ग की जीत में पहला गोल तुर्की की राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले हलील अल्टिंटॉप ने 30वें मिनट में किया. जून में टीम में शामिल होने के बाद यह उनका पहला गोल था. छह मिनट बाद डिफेंडर यान इंगवर कालसेन ब्रेकर ने हेडर से दूसरा गोल किया. ऑग्सबुर्ग की 2-1 की जीत में श्टुटगार्ट के लिए एकमात्र गोल बोसनिया के स्ट्राइकर वेदात इबीजेविच ने किया.

श्टुटगार्ट के मिडफील्डर इब्राइमा ट्राओरे को ऑग्सबुर्ग के डिफेंडर रॉनी फिल्प से भिड़ने के लिए मैदान से बाहर कर दिया गया. वे होफेनहाइम के खिलाफ अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. इस हार के बाद श्टुटगार्ट तालिका में शाल्के और हैम्बर्ग जैसे बड़े नामों के बाद 17वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि ऑग्सबुर्ग और फ्रैंकफर्ट तालिका की बिचली टीमों में शामिल हो गए हैं. श्टुटगार्ट ने तीसरी हार के बाद ट्रेनर ब्रूनो लाबाडिया को बर्खास्त कर दिया है.

Eintracht Braunschweig - Eintracht Frankfurt
फ्रैंकफर्ट ने दी ब्राउनश्वाइग को माततस्वीर: Bongarts/Getty Images

अलकंटारा 7 हफ्तों तक बाहर

इस बीच यूरोपीय चैंपियन बवेरिया को पता चल गया है कि उसे कम से कम 7 हफ्तों तक टीम में नई भर्ती थियागो अलकंटारा के बिना खेलना होगा. 22 वर्षीय थियागो बायर्न ने बार्सिलोना से 2.5 करोड़ यूरो में खरीदा था. शनिवार को न्यूरेमबर्ग के खिलफ बायर्न की 2-0 की जीत के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी, जिसका सोमवार को कामयाब ऑपरेशन हुआ. उन्हें फिर से फिट होने में कम से कम 7 हफ्ते लगेंगे. न्यूरेमबर्ग के खिलाफ फ्रेंच स्टार फ्रांक रिबेरी ने 69वें मिनट में गोल कर बायर्न को बढ़त दिलाई, जबकि कुछ देर बाद डच स्टार आर्येन रॉबेन ने एक और गोल कर नतीजा 2-0 कर दिया. बायर्न इस हफ्ते सुपर कप में प्राग में चेल्सी के खिलाफ खेल रहा है.

इस जीत के बावजूद बायर्न तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि शनिवार को वैर्डर ब्रेमेन को 1-0 से मात देने वाला अच्छे गोल औसत के कारण बोरुसिया डॉर्टमुंड पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर बायर लेवरकूजेन है जिसने इलाके की टीम मोएंचनग्लाडबाख को 4-2 से हराया. इस हफ्ते मंगलवार को ग्रीस के सालोनिका के खिलाफ दूसरे लेग के प्लेऑफ से पहले शाल्के बुंडेसलीगा का अपना मैच हनोवर से 1-2 से हार गया. इस मैच में उसके दो दो खिलाड़ियों को मैदान से बाहर किया गया. पिछले हफ्ते शाल्के वोल्फ्सबुर्ग से 0-4 से हारा था. तीन मैच बाद उसके पास सिर्फ एक प्वाइंट है और तालिका में वह 15वें नंबर पर है.

Bundesliga - Hertha BSC v Hamburger SV
हैर्था की हैम्बर्ग पर जीततस्वीर: Stuart Franklin/Bongarts/Getty Images

माइंस चौथे स्थान पर

होफेनहाइम के घरेलू मैदान पर फ्राइबुर्ग के साथ हुआ रोमांचक मैच 3-3 से ड्रॉ रहा. इस मैच में भी दोनों टीमों के एक एक खिलाड़ी को मैदान से बाहर किया गया. साथ ही फ्राइबुर्ग के कोट क्रिस्टियान श्ट्राइष को स्टैंड पर भेज दिया गया. वोल्फ्सबुर्ग के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद माइंस तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. पिछले हफ्ते होफेनहाइम के हाथों 1-5 से हारने के बाद हैम्बर्ग को इस हफ्ते हैर्था बर्लिन के हाथों एक और हार का मुंह देखना पड़ा. हैर्था की 1-0 की जीत का गोल कोलंबिया के आड्रियान रामोस ने किया.

अपने 50वें जन्मदिवस पर बुंडेसलीगा ने एक नकारात्मक रिकॉर्ड बनाया. पिछले हफ्ते तीसरे चरण में हुए 9 मैचों में 8 खिलाड़ियों के रेड कार्ड या दो बार पीला कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर किया गया. बुंडेसलीगा के 50 साल के इतिहास में खेल के एक दिन छह बार सात खिलाड़ियों को मैदान से बाहर करने कि सजा मिल चुकी है लेकिन यह पहला मौका था जब 8 खिलाड़ियों को यह सजा मिली.

एमजे/आईबी (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें