लंदन में शाही शादी से पहले 20 लोग गिरफ्तार
२९ अप्रैल २०११लंदन पुलिस ने बताया कि खुफिया एजेंसियों की निशानदेही पर तीन पतों पर छापे मारे गए हैं. इस कार्रवाई को सांसद जॉन मैकडोनेल ने एहतियाती कदम बताया है.
लंदन की पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड ने शुक्रवार को होने वाली शादी के लिए पांच हजार जवानों को तैनात किया है. पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्सवों में बाधा पहुंचाने की कोशिश करने वाले के खिलाफ बेहद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को मारे गए छापे हाल ही में शहर में हुई कुछ घटनाओं की जांच से जुड़े हैं. इनमें छात्रों और शरारती तत्वों के दंगे भी शामिल हैं. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "किसी भी तरह के अपराध को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत ये गिरफ्तारियां की गई हैं. इनका शादी के उत्सव से सीधा संबंध नहीं है, बस इन्हें शादी से पहले अंजाम दिया गया है."
इनमें से 19 लोगों को कैंबरवेल से बिजली चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति को हैकने से हिरासत में लिया गया. उस पर 26 मार्च को हुए दंगों में शामिल होने का आरोप है.
शादी के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. उत्सवों में भवनों पर निशानेबाज तैनात होंगे. सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मी मेहमानों में शामिल रहेंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा