1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन में शाही शादी से पहले 20 लोग गिरफ्तार

२९ अप्रैल २०११

ब्रिटेन में शुक्रवार को राजकुमार विलियम और केट मिडलटन की शादी है. इससे पहले लंदन पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी के बाद 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. खुफिया एजेंसियों ने इस छापेमारी को अंजाम दिया.

https://p.dw.com/p/11663
Union flag buntings hang across Regent Street in London to celebrate the forthcoming royal wedding of Prince William and Kate Middleton, Friday, April 22, 2011. Prince William and Kate Middleton are to marry at Westminster Abbey in London on April 29. (AP Photo/Sang Tan)
तस्वीर: dapd

लंदन पुलिस ने बताया कि खुफिया एजेंसियों की निशानदेही पर तीन पतों पर छापे मारे गए हैं. इस कार्रवाई को सांसद जॉन मैकडोनेल ने एहतियाती कदम बताया है.

लंदन की पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड ने शुक्रवार को होने वाली शादी के लिए पांच हजार जवानों को तैनात किया है. पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्सवों में बाधा पहुंचाने की कोशिश करने वाले के खिलाफ बेहद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

The Blues & Royals of the Household Cavalry Mounted Regiment ride out of the Horse Guards Parade in London, Friday, April 22, 2011. The Blues & Royals together with the Life Guards will form a Sovereign's Escort for Queen Elizabeth II and a Captain's Escort for the bride and groom from Westminster Abbey to Buckingham Palace during the royal wedding of Prince William and Kate Middleton on April 29. (Foto:Sang Tan/AP/dapd)
तस्वीर: dapd

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को मारे गए छापे हाल ही में शहर में हुई कुछ घटनाओं की जांच से जुड़े हैं. इनमें छात्रों और शरारती तत्वों के दंगे भी शामिल हैं. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "किसी भी तरह के अपराध को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत ये गिरफ्तारियां की गई हैं. इनका शादी के उत्सव से सीधा संबंध नहीं है, बस इन्हें शादी से पहले अंजाम दिया गया है."

इनमें से 19 लोगों को कैंबरवेल से बिजली चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति को हैकने से हिरासत में लिया गया. उस पर 26 मार्च को हुए दंगों में शामिल होने का आरोप है.

शादी के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. उत्सवों में भवनों पर निशानेबाज तैनात होंगे. सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मी मेहमानों में शामिल रहेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी