लगी 8 अरब की लॉटरी
९ अक्टूबर २०१०यूरोमिलियंस लॉटरी के आयोजक फ्रांकाइस दे ज्यॉ ने बताया कि कुल 129,818,413 यूरो की रकम जीती है. यह लॉटरी एक टिकट पर जीती गई अब तक की सबसे बड़ी रकम है. यह अभी साफ नहीं है कि इनाम जीतने वाला कोई एक व्यक्ति या फिर कोई संस्था. इससे पहले मई 2009 में स्पेन के एक व्यक्ति के नाम 12 करोड़ 60 लाख यूरो की लॉटरी लगी थी.
लेकिन शुक्रवार की शाम की यह जीत खास है. एक करोड़ लोगों में से कोई एक ही लॉटरी खेलने वाला दो अलग अलग ग्रिल्स पर सभी सही सात नंबर हासिल कर पाता है. इस बार यूरोमिलियंस के नंबर रहे 9, 30, 35, 39, 46, और लकी नंबर 6 और 8. यूरोमिलियंस के टिकट नौ यूरोपीय देशों ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, लग्जमबर्ग, आयरिश रिपब्लिक, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड में बेचे जाते हैं. ब्रिटेन में कैमेलोट इस कॉम्पिटिशन को कराता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन