लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान की शर्मनाक हार तय
२९ अगस्त २०१०क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तानी टीम इज्जत बचाने के लिए छटपटा रही है. खेल अब पूरी तरह इंग्लैंड के नाम हो चुका है. मेजबान टीम ने तीसरे दिन लंच तक बल्लेबाजी की और 446 रन बना डाले.
इसके बाद उसके गेंदबाज पाकिस्तान पर मूसलाधार बारिश की तरह बरसे.
तीसरे दिन लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने कुल 48.3 ओवर खेले और 14 विकेट खो दिए. पहले पाकिस्तानी टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में पाकिस्तान सिर्फ 33 ओवर खेल पाया. 372 रन से पीछे होने के बाद दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की लचर बल्लेबाजी का नजारा बिल्कुल जस का तस रहा.
छह रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत इस बार पांच रन ही बना सके. पहली पारी में दो रन बनाने वाले यासिर हमीद तीन रन बनाकर चल दिए. कप्तान सलमान बट्ट 21 रन बटोर सके. तीसरे दिन की आखिरी गेंद ने सबसे अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद यूनुस की गिल्लियां उखाड़ दी. यूसुफ 10 रन ही बना सके. पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके थे. इस तरह पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 41 रन पर चार विकेट गंवा दिए.
यानी पाकिस्तान अब भी 331 रन पीछे है. उसके हाथ में सिर्फ छह विकेट बचे हैं, जिनमें से चार पुछल्ले बल्लेबाज हैं. दो दिन का खेल बाकी है. इंग्लैंड ने मुहर लगाकर पाकिस्तान की हार तय कर दी है. बस देखना है कि यह हार कितनी बड़ी होती है.
मैच के आकर्षण की बात की जाए, तो यह खेल पूरी तरह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुवर्ट ब्रॉड के नाम रहा. नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रॉड ने बड़े बड़े नामचीन बल्लेबाजी से कहीं शानदार बैंटिंग की. 102 पर सात विकेट खोने के बाद ब्रॉड और ट्रॉट इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के भगवान बन गए. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 332 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. ट्रॉट ने 184 और ब्रॉड ने 169 रन ठोंके. पाकिस्तान की हार का खाका इन्हीं दोनों ने खींचा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार