विराट के छक्के से जीता भारत, गंभीर छाए
४ दिसम्बर २०१०गौतम गंभीर 126 रन बनाकर नाबाद रहे और 117 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए. गंभीर का ही करिश्मा रहा कि कम लक्ष्य रखने के बावजूद भारत को टक्कर देने की सोच रहा न्यूजीलैंड थोड़ी देर के लिए भी भारत पर हावी नहीं होने पाया. विराट कोहली का सपनीला सफर जारी है और इस मैच में उन्होंने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से उन्होंने 63 रन जड़ दिए. भारत ने 39.3 ओवर में 229 रन बनाकर मैच और 3-0 से सीरीज जीत ली है.
गौतम गंभीर ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए आसान लक्ष्य को और भी आसान बना दिया. मुरली विजय के साथ पहले विकेट की साझेदारी में दबदबा उनका ही रहा. पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई जिसमें गौतम गंभीर ने 78 रन ठोंके. जयपुर में तो न्यूजीलैंड की टीम गंभीर से त्रस्त रही ही, वडोदरा में भी स्थिति कुछ अलग नहीं थी और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का खूब पसीना बहा.
मुरली विजय जयपुर मैच से अच्छा खेले लेकिन गंभीर के प्रदर्शन के सामने उनकी चमक फीकी पड़ गई. मुरली और गंभीर की शानदार बल्लेबाजी का ही नतीजा रहा कि भारत ने सातवें ओवर में ही पचास रन पूरे कर लिए. गौतम गंभीर ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो भारत का स्कोर 64 रन था. मुरली विजय ने 30 रन बनाए और वह रन लेने के चक्कर में आउट हुए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ब्रैंडन मैक्कुलम आते ही आउट हो गए और दूसरा विकेट जब गिरा तो स्कोर 19 रन हुआ था. जहीर खान, अश्विन और युसूफ पठान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कीवी रन बनाने में मुश्किलों का सामना करते नजर आए. न्यूजीलैंड की स्थिति इतनी खराब थी कि एक समय 106 रन पर ही 7 विकेट गिर गए थे.
लेकिन जे फ्रैंकलिन और नील मैक्कुलम के बीच अच्छी साझेदारी जिससे न्यूजीलैंड को 200 रन के पार पहुंचने में मदद मिली. दोनों ने 94 रन जोड़े. मैक्कुलम 43 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन फ्रैंकलिन 73 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे. 50 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 224 रन का स्कोर खड़ा किया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए जमाल