1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीजा नीति नहीं बदलेगा चीन

२७ अक्टूबर २०१०

चीन ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के लोगों को वह वीजा स्टेपल कर के देने वाली नीति को खत्म नहीं करेगा. हालांकि चीन ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत के साथ उसके संबंध अच्छे हैं.

https://p.dw.com/p/PoeP
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा शाओजू ने कहा, "भारत के साथ चीन के दोस्ताना रिश्ते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए वीजा स्टेपल करके देने वाली हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है." भारत सरकार के अधिकारियों ने इसके जवाब में कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और भारत चाहता है कि चीन अपनी वीजा नीति में समानता बरते.

मलेशिया में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे में उनके साथ गए अधिकारियों का कहना था, "हमनें अपनी बात साफ साफ कह दी है और यह संदेश चीन तक भी पहुंचा दिया गया है." इस हफ्ते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हानोई में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जहां वे चीन के प्रमुख वेन चियापाओ से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर भी बात होने की संभावना है.

Symbolbild Menschen Asien Thailand China Japan Indien
हनोई में मिलेंगे दोनों देशों के नेतातस्वीर: AP/DW Fotomontage

भारत ने चीन से पहले ही कह दिया है कि जब तक वीजा मुद्दा हल नहीं होता और चीन जम्मू और कश्मीर पर अपना रुख नहीं बदलता, तब तक रक्षा संबंधित सारी बातचीत बंद रहेगी. चीन ने जुलाई में भारत के लेफ्टिनैंट जनरल बीएस जसवाल को वीजा देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से भारत और चीन के बीच उच्च स्तरीय रक्षा बातचीत बंद है.

भारत का मानना है कि जम्मू कश्मीर के वासियों के पासपोर्ट पर वीजा चिपकाने की जगह उसे स्टेपल करना भारत की अखंडता पर सवाल उठाता है. पिछले साल अरुणाचल प्रदेश के लोगों को भी इस तरह का वीजा दिए जाने पर भारत सरकार ने आपत्ति जताई थी.

रिपोर्टःपीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें