सचिन टेस्ट में 14000 रन के पार
१० अक्टूबर २०१०37 साल के सचिन तेंदुलकर करियर का 171वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. रविवार को जब उन्होंने खेल की शुरुआत की तो इस जादुई आंकड़े को पार करने के लिए उन्हें 27 रनों की जरूरत थी. 27वें ओवर में नाथन की गेंद पर चौका मारते हुए उन्होंने 14000 का आंकड़ा पार कर लिया. पहले दिन सचिन ने 44 रन बनाए हैं और वह क्रीज पर बने हुए हैं. इस तरह अब उनके कुल टेस्ट रन 14,017 हो गए हैं.
भारत के तीन खिलाड़ी पहले दस में हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. हालांकि दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अब भी सचिन ही हैं और अब उनके ताज में एक और हीरा जड़ गया है.
वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतने रन बनाए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर कई जानी मानी हस्तियों ने उन्हें बधाई भेजी है. ट्विटर पर बधाई देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा है, "सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 14 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. पहला क्रिकेटर जिसने ऐसा किया. बधाई सचिन."
एक नजर कि किस खिलाड़ी ने टेस्ट में कितने रन बनाए हैं:
सचिन तेंदुलकर (भारत)- 14,017
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 12,178
ब्रायन लारा (वेस्ट इंडीज)- 11,953
राहुल द्रविड़ (भारत)- 11, 581
एलेन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)- 11,174
जैक कालिस (दक्षिण अफ्रीका)- 11,126
स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 10,927
सुनील गावस्कर (भारत)- 10,122
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 9,408
एस चंद्रपॉल (वेस्ट इंडीज)- 8,969
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः वी कुमार