1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीबीआई से पूरा सहयोग कियाः ए राजा

२८ दिसम्बर २०१०

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने कहा कि उन्होंने सीबीआई के साथ पूरा सहयोग किया है. 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में सीबीआई फिर राजा से पूछताछ कर सकती है. पिछले हफ्ते ही सीबीआई ने राजा से सवाल जवाब किए.

https://p.dw.com/p/zqhM
दोबारा हो सकती है पूछताछतस्वीर: AP

दिल्ली से चेन्नई पहुंचे राजा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा, "मैने सीबीआई के साथ पूरी तरह सहयोग किया." हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि हाल में सीबीआई की पूछताछ में उनसे क्या सवाल किए गए. 20 दिसंबर को भेजे गए नोटिस के जवाब में 47 वर्षीय राजा सीबीआई के सामने पेश हुए. इससे पहले सीबीआई ने नई दिल्ली और तमिलनाडु के उनके घरों पर छापे मारे.

24 दिसंबर को राजा से नौ घंटे तक पूछताछ हुई. उन पर समय से पहले स्पेक्ट्रम आवंटन और कुछ टेलीकॉम कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोप हैं. सीबीआई ए राजा और कॉर्पोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के बीच हुई टैप बातचीत की भी जांच कर रही है. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ए राजा से जल्द ही दोबारा बातचीत कर सकती है क्योंकि उन्होंने निर्धारित समय से पहले आवंटन करने और कुछ टेलीकॉम कंपनियों की फंडिंग के मामले पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए.

2जी स्पेक्ट्रम मामले में सीएजी की रिपोर्ट के बाद विपक्ष के तीखे विरोध के चलते ए राजा को 14 नवंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा. इस रिपोर्ट के मुताबिक बेहद कम दामों में स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिए गए जिससे सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रुपये का चूना लगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी