1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की इज्जत करता हूं: प्रधानमंत्री

३ मार्च २०११

मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद से पी जे थॉमस को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वो इस फैसले की इज्जत करते हैं. इससे पहले नियुक्ति को सही कहते रहे हैं प्रधानमंत्री.

https://p.dw.com/p/10Svs
तस्वीर: UNI

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं" . संसदीय सूत्रों से पता चला है कि संसद के दोनों सदनों में सरकार की तरफ से इस बारे में बयान दिया जाएगा. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक उच्चस्तरीय कमेटी ने पी जे थॉमस को मुख्य सतर्कता आयुक्त यानी सीवीसी के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी थी. सीवीसी का पद संवैधानिक है इस पर नियुक्ति से पहले पीजे थॉमस टेलिकॉम विभाग में सचिव थे.

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने तीन सदस्यों वाली इस उच्चस्तरीय कमेटी की सदस्य थीं लेकिन उन्होंने शुरूआत से ही थॉमस की नियुक्ति का विरोध किया. गृह मंत्री पी चिदंबरम इस कमेटी के तीसरे सदस्य थे.

केंद्र की सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पी जे थॉमस की नियुक्ति को गैरकानूनी करार दिया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि थॉमस की नियुक्ति से संबंधित अहम बातों का उच्चस्तरीय कमेटी ने ध्यान नहीं रखा और इस तरह उसकी सलाह 'कानून के हिसाब से सही नहीं' है.

60 साल के पी जे थॉमस पर केरल की अदालत में भ्रष्टाचार के आरोपों में मुकदमा चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद पी जे थॉमस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. थॉमस को छह महीने पहले देश के 14वें सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्ति की गई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम