हिंदी में हो कॉमनवेल्थ खेल का आगाज: वीके मल्होत्रा
१८ सितम्बर २०१०भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने मांग की है कि नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेलों के शुरू और खत्म होने की घोषणा हिंदी में हो. मल्होत्रा का कहना है कि खेलों के सारे काम में हिंदी का इस्तेमाल होना चाहिए.
कॉमनवेल्थ खेल 3 से 14 अक्टूबर तक चलेंगे. बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा की मांग है खेलों का सारा आधिकारिक काम और इसका प्रचार प्रसार भी हिंदी में होना चाहिए.
इस बारे में मल्होत्रा ने कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के चेयरमैन सुरेश कलमाड़ी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि खेलों के दौरान हिंदी को विशेष स्थान दिया जाना चाहिए क्योंकि हिंदी केंद्र और दिल्ली सरकारों की आधिकारिक भाषा है.
मल्होत्रा ने लिखा है, "खेलों के प्रचार से जुड़ा सारा काम अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी होना चाहिए. सारी आधिकारिक सूचनाएं हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दी जानी चाहिए. खेलों के शुरू और खत्म होने की घोषणाएं भी हिंदी में की जानी चाहिए."
मल्होत्रा तो यह भी चाहते हैं कि इस दौरान दिए जाने वाले सारे भाषण बड़े पर्दे पर साथ साथ हिंदी में अनुवाद करके सुनवाए जाने चाहिए. इस बारे में अभी कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति ने कोई फैसला नहीं किया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः निर्मल