1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया में अमेरिका का लड़ाकू विमान गिरा

२२ मार्च २०११

एक अमेरिकी लड़ाकू विमान के लीबिया में क्रैश हो जाने की खबर है. ब्रिटिश अखबार डेली टेलीग्राफ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि यह विमान तकनीकी खराबी की वजह से गिरा. विमान का पायलट सुरक्षित है.

https://p.dw.com/p/10fBM
तस्वीर: AP

टेलीग्राफ के संवाददाता रॉब क्राइली ने लीबिया से बताया कि अमेरिका का लड़ाकू विमान एफ-15ई ईगल लीबिया के मैदान पर गिरा पाया गया. क्राइली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "अभी अभी मैदान पर एक अमेरिकी लड़ाकू विमान मिला है. ऐसा लगता है कि यह तकनीकी खराबी की वजह से गिरा."

अमेरिकी सेना की अफ्रीकी कमांड के प्रवक्ता विंडसे क्रॉली ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विमान के एक पायलट को निकाल लिया गया है जबकि दूसरे को निकाला जा रहा है. वहीं क्राइली ने इस बारे में कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह विमान सोमवार रात को गिरा और लगता है कि इसका पायलट सुरक्षित है.

पश्चिमी देशों की फौज के लीबिया पर हमले सोमवार को लगातार तीसरी रात भी जारी रहे. यह विमान भी एक हमलावर था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें