1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, क्वॉड बैठक रद्द

१७ मई २०२३

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी का अपना दौरा रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ जापान जाएंगे. सिडनी में वह क्वॉड की सालाना बैठक में हिस्सा लेने वाले थे.

https://p.dw.com/p/4RSjc
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेनतस्वीर: Jonathan Ernst/REUTERS

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ऑस्ट्रेलिया में अगले हफ्ते होने वाली क्वॉड देशों की बैठक में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी का दौरा कुछ समय के लिए टाल रहे हैं और फिलहाल सिर्फ जापान जाएंगे. कार्यक्रम में यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि राष्ट्रपति अमेरिका में जारी कर्ज-सीमा तय करने की बातचीत पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकें.

इसके बाद सिडनी में 24 मई को होने वाली क्वॉड सम्मेलन भी रद्द कर दिया गया है जिसके लिए जो बाइडेन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीजी और जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के साथ सिडनी के ओपेरा हाउस में बैठक में शामिल होने वाले थे. क्वॉड देशों की इस बैठक को अमेरिका की हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर विशेष तवज्जो देने की विदेश नैतिक योजनाओं के लिए अहम माना जा रहा था. साथ ही वह पापुआ न्यू गिनी भी जाने वाले थे, जो एक ऐतिहासिक दौरा होता.

डिफॉल्टर होने से बचने की कोशिश

बाइडेन अब बुधवार को जापान के लिए रवाना होंगे जहां हिरोशिमा में जी-7 देशों के नेताओं का सम्मेलन होना है. रविवार को बाइडेन अमेरिका लौट जाएंगे. उन्होंने कहा, "मैं अपने दौरे का ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी वाला हिस्सा फिलहाल टाल रहा हूं ताकि कांग्रेस सदस्यों के साथ अंतिम बातचीत के लिए लौट सकूं. राष्ट्रपति होने का अर्थ होता है कई अहम मुद्दों को एक साथ संभालना. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि हम डिफॉल्टर होना टालने की दिशा में प्रगति जारी रखेंगे ताकि वैश्विक पटल पर एक नेता के रूप में अमेरिका की जिम्मेदारी को निभा सकें.”

अमेरिकी राष्ट्रपतियों के चुनाव प्रचार का बोझ लोगों की जेब पर

अगर अमेरिकी संसद कांग्रेस इस महीने के अंत तक कर्ज की सीमा बढ़ाने में विफल रहती है, तो अमेरिकी सरकार के पास पैसा खत्म हो सकता है. जो बाइडेन सरकार के सामने कर्ज सीमा बढ़ाने की बड़ी चुनौती है. रिपब्लिकन पार्टी अपने रुख पर अड़ी रही तो देश के सामने डिफॉल्टर हो जाने का संकट है.

बाइडेन ने कहा कि उन्होंने दौरा टालने के बारे में सूचित करने के लिए मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीजी से बातचीत की. उन्होंने अल्बानीजी को व्हाइट हाउस में आमंत्रित भी किया है, जिसकी तारीखें फिलहाल तय नहीं की गई हैं. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कार्यक्रम के बदलाव के बारे में पापुआ न्यू गिनी सरकार को भी सूचित कर दिया है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्याँ-पिएरे ने कहा, "क्वॉड जैसी साझीदारियों और हमारे गठजोड़ों को पुनर्जीवित करना राष्ट्रपति के लिए अब भी एक अहम प्राथमिकता है. यह वैश्विक स्थिरता और उन्नति सुनिश्चित करने की हमारी विदेश नीति का एक अहम हिस्सा है. हम ऑस्ट्रेलिया, क्वॉड, पापुआ न्यू गिनी और पैसिफिक आईलैंड्स फोरम के साथ संवाद के अलग तरीके खोजेंगे.”

क्वॉड बैठक भी रद्द

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीजी ने बताया कि जापान और भारत के नेताओं से बातचीत के बाद क्वॉड बैठक को रद्द करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि चारों नेता जापान में जी-7 सम्मेलन के दौरान मिल सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत और जापान के नेता अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया आ सकते हैं.

किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का पापुआ न्यू गिनी का यह पहला आधिकारिक दौरा होता. 90 लाख लोगों का देश इस दौरे को लेकर खासा उत्साहित था. जो बाइडेन वहां पैसिफिक आईलैंड्स फोरम के नेताओं से भी मिलने वाले थे.

अल्बानीजी ने एबीसी रेडियो को बताया कि उनकी बाइडेन से लंबी बातचीत हुई और अमेरिकी राष्ट्रपति ने ना आ पाने को लेकर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि बाइडेन जापान में बाकी तीनों क्वॉड नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगे.

वीके/एए (रॉयटर्स, एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी