अमेरिका ने अपने नागरिकों को रूस छोड़ने को कहा
२८ फ़रवरी २०२२रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा अपने परमाणु हथियारों को विशेष अलर्ट पर रखने का आदेश देने के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों को रूस से फौरन निकलने पर विचार करने को कहा है क्योंकि वहां से विभिन्न एयरलाइंस अपनी उड़ानें रद्द कर रही हैं.
मॉस्को स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि जब तक उड़ानें उपलब्ध हैं तब रूस में मौजूद अमेरीकियों को तुरंत निकलने पर विचार करना चाहिए क्योंकि विभिन्न एयरलाइंस रूस से अपनी उड़ानें रद्द कर रही हैं. यूरोपीय संघ समेत कई देशों ने पहले से रूसी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.
रविवार को रूसी राष्ट्रपति ने ‘नाटो के आक्रामक रवैये के जवाब में' अपने परमाणु हथियारों के लिए स्पेशल अलर्ट जारी कर दिया था. अमेरिका ने रूस के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि खतरनाक अलंकारों के जरिए पुतिन युद्ध को और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
आज का दिन अहम
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि आज का दिन उनके देश के लिए बेहद अहम है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर रविवार शाम को बातचीत में उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे बहुत महत्वपूर्ण होंगे. देश के कई हिस्सों में यूक्रेन और रूसी सेना के बीच जंग जारी है.
यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रूस के दर्जनों शहरों में प्रदर्शन, सैकड़ों हिरासत में
जॉनसन ने रूसी हमले के दौरान नेतृत्व के लिए जेलेंस्की की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए जो बन पड़ेगा, करेगा. चार दिन से जारी युद्ध के बाद यूक्रेन ने कहा है कि रूस के चार हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. हालांकि इन दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है.
यूरोपीय संघ द्वारा मदद
यूरोपीय संघ ने रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों का आदेश जारी कर दिया है. उसने रूसी विमानों के लिए अपना आकाश बंद कर दिया है और यूक्रेन को और हथियार पहुंचाने का वादा किया है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेय लाएन ने यूक्रेन को यूरोपीय संघ की सदस्यता देने की इच्छा जताई है.
एक फ्रांसीसी समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, "बेशक. समयोपरांत तो वे हमसे जुड़े ही हैं. वे हममें से एक हैं और हम उन्हें अंदर चाहते हैं.” उन्होंने यूरोपीय संघ और यूक्रेन के बीच पहले से जारी संबंधों और सहयोग का हवाला भी दिया.
रविवार शाम को जेलेंस्की और उर्सुला फॉन डेय लाएन की फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें यूक्रेन की ईयू सदस्यता पर भी चर्चा हुई थी. इस बातचीत के बाद एक ट्वीट में जेलेंस्की ने कहा, "फोन डेर लेयेन के साथ फोन पर बात हुई जिसमें यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए ठोस फैसलों, बड़ी वित्तीय मदद और यूक्रेन की ईयू सदस्यता पर चर्चा हुई.”
अपनी रक्षा के लिए 100 अरब यूरो खर्च करेगा जर्मनी
रूस-यूक्रेन युद्ध पांचवें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस यूरोप और अन्य कई देशों ने यूक्रेन को रक्षा उपकरणों आदि से मदद पहुंचाई है. साथ ही जी-7 समूह के देशों ने रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों की धमकी दी है.
वीके/एए (डीपीए, एपी, रॉयटर्स, एएफपी)