कैसा है केट का गाउन
२९ अप्रैल २०११केट और विलियम की शादी के तैयारियों के बारे में बहुत सी बातें सार्वजनिक की जा चुकी हैं - मेहमानों के खाने के लिए बर्तन चीन से आ रहे हैं, तो शादी का केक एक भारतीय की बेकरी से. लेकिन गाउन कहां से आ रहा है, कैसा दिखता है इस पर पर्दा पड़ा हुआ है. शाही घराने ने यह बताने से मना कर दिया है कि गाउन किस डिजाइनर ने तैयार किया है.
केट को बहुत फैशनेबल कहा जाता है. इसलिए दुनिया भर के डिजाइनर यह देखने के लिए बेताब हैं कि उनका गाउन कैसा होगा. ब्रिटेन में मशहूर फैशन मैगजीन वोग की संपादक एलेक्जेंड्रा शुलमन कहती हैं, "केट की ड्रेस केवल एक शादी की ड्रेस ही नहीं होगी, वो उस से बहुत बढ़ कर होगी. उनकी ड्रेस उनके व्यक्तित्व को दर्शाएगी. उसे देख कर यह पता चलेगा की केट का फैशन टेस्ट कैसा है. साथ ही यह भी देखना होगा कि जिस समय देश आर्थिक मुश्किलों से गुजर रहा है वहां केट अपनी ड्रेस पर कितना खर्चा करती हैं."
डायना के गाउन से बहतर
खर्च तो शाही शादी में पहले से ही खूब हो चुका है. 1,900 मेहमानों वाली इस शादी को अब तक की सबसे महंगी शादी बताया जा रहा है. केट की ड्रेस को ले कर इंटरनेट पर भी खूब चर्चा हो रही है. शाही शादी के लिए दीवाने लोगों ने कई बलॉग बनाए हैं जहां केट के गाउन के बारे में कई सुझाव दिए जा रहे हैं. ब्रिटेन की एक वेडिंग ड्रेस डिजाइनर कैरोलिन कास्टिगलियानो कहती हैं, "हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यह ड्रेस हमेशा देखी जाएगी. आखिर वह भविष्य में हमारी रानी बनने वाली हैं."
केट पर डायना से तुलना होने का भी दबाव है. 1981 में जब डायना की प्रिंस चार्ल्स से शादी हुई तब उन्होंने एक भव्य सफेद गाउन पहना था. केट को अब कुछ ऐसा पहनना है जिसके आगे डायना के गाउन की चमक फीकी पड़ जाए. केट काफी मॉडर्न हैं, लेकिन उन्हें शाही स्वाद का भी ध्यान रखना है. गाउन कैसा है यह तो उनके वेस्ट मिन्स्टर ऐबे पहुंचने पर ही पता चलेगा.
रिपोर्ट:एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: आभा एम