1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ताइवान की खाड़ी में क्या मध्य रेखा मिटा रहा है चीन

२९ अगस्त २०२२

70 सालों से ताइवान की खाड़ी में एक काल्पनिक रेखा ताइवान और चीन के बीच खिंची हुई है जिसने वहां शांति बनाये रखने में मदद दी है. अब यह कथित मध्य रेखा चीन की आधुनिक नौसेना के वहां ताकत दिखाने के कारण अर्थहीन होती जा रही है.

https://p.dw.com/p/4GBlt
चीन ताइवान खाड़ी पर अपनी संप्रभुता और अधिकार का दावा करता है
ताइवान की खाड़ी में चीन की गतिविधियां बीते हफ्तों में काफी तेज हो गई हैंतस्वीर: ANN WANG/REUTERS

चीन ने आधिकारिक तौर पर कभी इस रेखा को मान्यता नहीं दी. एक अमेरिकी जनरल ने 1954 में शीत युद्ध के दौर में साम्यवादी चीन और अमेरिका समर्थित ताइवान के बीच यह रेखा खींची थी पर इतना जरूर था कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने इसका हमेशा सम्मान किया. अब ताइवान आये दिन चीन के भारी नौसैनिक जहाजों को इस रेखा पर दबाव बनाते देख रहा है. तीन हफ्ते पहले अमेरिकी संसद की स्पीकर नेंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद भड़के चीन के युद्धाभ्यास रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

इलाके की सुरक्षा व्यवस्था से वाकिफ एक ताइवानी अधिकारी ने कहा, "वे हम पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं जिसका आखिरी मकसद मध्य रेखा पर हमारा समर्पण है." सुरक्षा कारणों से नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर इस अधिकारी ने कहा, "वे इसे सच्चाई बनाना चाहते हैं."

यह भी पढ़ियेः ताइवान ने दिखाये अपने आधुनिक लड़ाकू विमान

कुछ ताइवानी अधिकारियों का कहना है कि इस द्वीप के लिये रेखा से बनने वाले उस बफर के विचार को त्यागना "असंभव" है. ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने इसी महीने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यथास्थिति में बदलाव को सहन नहीं किया जायेगा. वू ने कहा, "हमें समान विचारों वाले सहयोगियों से हाथ मिलाना होगा ताकि मध्य रेखा की मौजूदगी सुनिश्चित की जा सके और साथ ही शांति और स्थिरता को ताइवान की खाड़ी में सुरक्षित किया जा सके." दूसरे अधिकारी और सुरक्षा विश्लेषक चेतावनी दे रहे हैं कि ताइवान के लिये बिना खतरनाक विस्तार का जोखिम लिये इस रेखा की रक्षा नहीं हो सकेगी.

अमेरिका इसे अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग का दर्जा देता रहा है
ताइवान की खाड़ी में अमेरिकी युद्धपोत की पुरानी तस्वीरतस्वीर: Mass Communication Specialist Seaman David Flewellyn/U.S. Navy via AP/picture alliance

ताकत का प्रदर्शन

ताइवानी अधिकारी का कहना है कि अगर चीनी सेनायें 12 नॉटिकल मील के क्षेत्रीय पानी में प्रवेश करती हैं तो ताइवान को सैन्य प्रतिक्रिया देना होगी, लेकिन इसके अलावा सेना या तटरक्षक बल को दवाब देने के लिये और अधिक अधिकार देने की कोई तत्काल योजना नहीं है. राष्ट्रपति त्साइ इंग वेन लगातार कह रहे हैं कि ताइवान ना तो उकसावा देगा ना ही विवाद को विस्तार. यह सवाल बार बार उठ रहा है कि क्या ताइवान के पास इतना अंतरराष्ट्रीय समर्थन है कि वह चीन को अपने इलाके का गश्त लगाने से रोक सके. यह दुनिया के सबसे व्यस्त जलमार्गों में एक है लेकिन क्या ताइवान के साथी उस लाइन को बनाये रखने में मदद देंगे.

यह भी पढ़ियेः चीन ने दिया अमेरिका को जासूसी का मौका

अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों की नौसेनायें इस खाड़ी से होकर गुजरती हैं ताकि यह जता सकें कि इसका दर्जा अंतरराष्ट्रीय है. वो काल्पनिक रेखा को कड़ाई से लागू कराने के लिये कुछ नहीं कर रहे हैं क्योंकि वैसे भी उसकी कोई कानूनी मान्यता भी नहीं है.

चीन के लड़ाकू विमान भी ताइवान की खाड़ी में मध्य रेखा के पार गये हैं
चीन के लड़ाकू विमान भी ताइवान की खाड़ी में मध्य रेखा के पार गये हैंतस्वीर: HECTOR RETAMAL/AFP

ताइवान की खाड़ी करीब 180 किलोमीट चौड़ी है और इसका सबसे पतला हिस्सा और मध्य रेखा ताइवान के पानी से करीब 25किलोमीटर दूर है. ताइवानी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ताइवान की जलसीमा के पास चीन की मौजूदगी ताइवान की सेना पर दबाव डालेगी और चीनी घेराबंदी या आक्रमण को बहुत आसान बना देगी. आखिरकार एक मध्य रेखा चीन के नजदीकी सागरों में अमेरिका के लंबे समय से दबदबे की वजह से और चुनौतियां बढ़ायेगा और चीन को प्रशांत क्षेत्र में अपनी ताकत और बढ़ाने में मदद करेगा.

मध्य रेखा में ऐसी कोई खूबी नहीं है जिससे इसके निशान पता चलते हों. सालों तक चीन रणनीतिक रूप से इसे मानता रहा लेकिन 2020 में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसका "कोई अस्तित्व नहीं है." चीन के रक्षा मंत्रालय और ताइवान अफेयर्स काउंसिल में भी इसकी गूंज सुनाई देती रही. हाल के दिनों में दोनों पक्षों के लड़ाकू जहाज और विध्वंसक इलाके में चूहे बिल्ली का खेल खेल रहे हैं. चीन ताइवानी गश्त के इर्द गिर्द पहुंच कर रेखा को पार करने की कोशिश में है. इसी महीने चीनी लड़ाकू विमानों ने भी रेखा पार की है हालांकि वो थोड़ी दूर ही गये लेकिन चीन की वायु सेना ने पहले शायद ही कभी ऐसा कुछ किया है. चीन के रक्षा मंत्रालय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.

यह भी पढ़ेंः ताइवान के चारों तरफ सैन्य अभ्यास जारी रखेगा चीन

राजनीतिक शिल्प

चीह चुंग ताइपे के नेशनल पॉलिसी थिंक टैंक में सुरक्षा विश्लेषक हैं. उनका कहना है मध्य रेखा पर बनी सहमति के समाप्त होने से दुर्घटनावश विवाद छिड़ जाने का जोखिम बढ़ गया है. चुंग का कहना है कि ताइवान के तटरक्षक बल और सेना को ज्यादा अधिकार और कानूनी संरक्षण मिलना चाहिये जिससे कि वो चीनी सेना की बढ़ती जटिल चुनौतियों पर प्रतिक्रिया दे सकें.

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चीन चिढ़ा हुआ है
बीते कुछ हफ्तों से चीन भड़का हुआ है और लगातार इलाके में सैन्य गतिविधियां चला रहा हैतस्वीर: Lin Jian/Xinhua News Agency/picture alliance

कुछ ही हफ्तों में अमेरिकी जंगी जहाजों के ताइवान की खाड़ी से गुजरने की उम्मीद है. इसके जरिये वो यह दिखाना चाहते हैं कि यह अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग है और जाहिर है कि इससे चीन की नाराजगी और बढ़ेगी. चीन इस खाड़ी पर अपनी संप्रभुता और अधिकार जताता है. हालांकि अमेरिकी जहाज चीनी जहाजों को इस मध्य रेखा के दोनों ओर कोई चुनौती देंगे ऐसी उम्मीद नहीं है.

अमेरिका के तीन अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि मध्यरेखा के पार जाने का ज्यादा रणनीतिक महत्व नहीं है. एक अधिकारी ने कहा, "यह एक काल्पनिक रेखा है जो सांकेतिक है और यह कुछ कुछ ताइवान की नजरों में चुभने जैसा है." यूएस नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल में स्कॉलर क्रिस्टोफर ट्वोमी का कहना है कि अमेरिकी नौसेना इस रेखा को कानूनी मानने की बजाय एक "राजनीतिक शिल्प" मानती है. ट्वोमी ने निजी तौर पर कहा कि खतरों को बढ़ा चढ़ा कर नहीं दिखाना चाहिये और इस खाड़ी की अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में पहचान बनी रहेगी. उन्होंने चीन की गतिविधियों को भी "राजनीतिक बयान" कहा.

एनआर/एमजे (रॉयटर्स)