1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान आतंकवाद की पनाहगाह है: भारत

२ मई २०११

एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन की मौत बताती है कि पाकिस्तान आतंकवाद की पनाहगाह बन चुका है. लादेन की मौत पर यह भारत की प्रतिक्रिया है. अल कायदा का मुखिया लादेन इस्लामाबाद के पास मारा गया.

https://p.dw.com/p/117S5
तस्वीर: APImages

भारतीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि लादेन की मौत से साबित हो चुका है कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के कई समूह हैं. लादेन की मौत की जानकारी अमेरिकी सरकार ने भारत को दी. चिदंबरम के मुताबिक अमेरिका ने नई दिल्ली को एबटाबाद ऑपरेशन के बारे में बताया. भारतीय गृह मंत्री के मुताबिक वॉशिंगटन ने कहा कि पाकिस्तान के दुर्गम इलाके में ओसामा को मारा गया है.

चिदंबरम ने 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों का भी जिक्र किया. चिदंबरम ने कहा कि मुंबई हमलों की साजिश करने वाले अब भी पाकिस्तान में शरण पा रहे हैं. उन्होंने 11 सितंबर 2001 के हमलों को मुंबई से जोड़ा.

भारत के सख्त रुख का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ''11 सितंबर 2001 के हमले के बाद अमेरिका के पास पूरा अधिकार था कि लादेन के पकड़े और न्याय करे.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें