पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हार
२९ अगस्त २०१०पाकिस्तान की हार शनिवार को ही तय हो गई थी, जब दूसरी पारी में उसके 4 विकेट 41 रन पर गिर गए. इससे पहले उसकी पहली पारी भी 74 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने 372 रन की लीड के साथ उसे फॉलोऑन खेलने को मजबूर किया. दूसरी पारी में भी पहली पारी की कहानी दोहराई गई. पहला विकेट 7 रन पर गिरा. उसके बाद एक सिलसिला शुरू हो गया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गिर चुके थे.
चौथे दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 41 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन जिस तरह उसके विकेट गिर रहे थे, उससे लगा कि पिछले दिन का खेल मानो रुका ही ना हो. 63 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में अजहर अली आउट हुए. एक ही रन और जुड़ा था कि कामरान अकमल भी चलते बने. फिर स्कोर में एक रन और बढ़ा कि मोहम्मद आमेर पैवेलियन लौट गए. उन्होंने कोई रन नहीं बनाया. इस तरह पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 65 रन हो गया. 73 के स्कोर पर स्वान ने वहाब रियाज को आउट किया. वहाब भी कोई रन नहीं बना सके.
अब तो इंतजार इस बात का था कि इंग्लैंड पाकिस्तान की पारी 100 से पहले समेट पाता है या नहीं. लेकिन यहां सईद अजमल और उमर अकमल ने कुछ देर अड़ने की कोशिश की. दोनों स्कोर को 100 के पार पहुंचाने ही वाले थे कि ब्रॉड को सईद अजमल ने रन आउट कर दिया. 97 के स्कोर पर पाकिस्तान के 9 विकेट गिर चुके थे.
अब शर्मनाक हार और पाकिस्तान के बीच एक उमर अकमल का ही बल्ला अड़ा हुआ था. उमर ने खासा संघर्ष किया. उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन उनका यह संघर्ष बस यहीं तक सीमित था कि वह हार को कितनी देर तक टाल पाते हैं. दूसरे छोर पर मोहम्मद आसिफ उनका साथ देने की भरपूर कोशिश कर रहे थे.
उमर अकमल भी उन्हें गेंदों के सामने आने से बचा रहे थे और खुद रन बना रहे थे. लेकिन आसिफ की कोशिश 11 गेंदों से आगे नहीं बढ़ पाई. आसिफ ने एक रन भी बनाया. और आखिरकार स्वान ने उन्हें कॉलिंगवुड के हाथों कैच कराकर किस्सा खत्म कर दिया. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 147 रन बनाए. उमर अकमल 68 गेंदों पर 79 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए स्वान को सबसे ज्यादा पांच विकेट मिले. एंडरसन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि ब्रॉड और फिन ने एक एक खिलाड़ी को पैवेलियन भेजा.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम