1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राज खोलने वाले विकीलीक्स पर लगेगा ताला

२४ अक्टूबर २०११

अमेरिकी कूटनीति की गोपनीय बातें इंटरनेट पर सार्वजनिक कर तहलका मचा देने वाली वेबसाइट विकीलीक्स बंद होने के कगार पर पहुंची. विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन अंसाज के मुताबिक पैसे की कमी के चलते बेवसाइट बंद करने की नौबत आई.

https://p.dw.com/p/12xyW
तस्वीर: picture alliance/dpa

अमेरिका का गुस्सा झेल रहे विकीलीक्स के पास वेबसाइट चलाने के लिए पर्याप्त धन नहीं बचा है. संस्थापक जूलियन असांज की कानूनी अड़चनें भी बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को लंदन में अंसाज ने खुल कर कह दिया कि विकीलीक्स बंद होने के करीब पहुंच चुका है. उन्होंने कहा, "अगर विकीलीक्स ने बाधाओं से पार नहीं पाया तो साफ तौर पर हम इसे जारी रखने की हालत में नहीं रहेंगे."

विकीलीक्स ने दावा किया था कि वह काले धन से जुड़ी कई गोपनीय बातें सामने लाएगा. लेकिन सोमवार को असांज ने कहा कि फिलहाल यह खुलासा टाल दिया गया है. विकीलीक्स के संस्थापक का सारा ध्यान अब पैसा जुटाने पर लग गया है. अमेरिकी कंपनियों वीजा, मास्टरकार्ड, वेस्टर्न यूनियन और पेपाल के प्रतिबंधों की वजह से विकीलीक्स तक आर्थिक मदद पहुंच ही नहीं पा रही है.

विकीलीक्स ने बीते साल अमेरिकी सरकार की गोपनीय जानकारियां सार्वजनिक कर दी थीं. बेवसाइट ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के 2,50,000 केबल लीक कर दिए. इनके जरिए कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं. अमेरिकी सरकार को शर्मिंदा होना पड़ा. विकीलीक्स के उन खुलासों के बाद अमेरिकी कंपनियों ने बेवसाइट को मिलने वाली आर्थिक मदद का रास्ता रोक दिया. विकीलीक्स के खातों में पैसा ट्रांसफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया.

Julian Assange Auslieferung nach Schweden
जूलियन असांजतस्वीर: dapd

जूलियन असांज ने अपनी आत्मकथा के लिए एक पब्लिशिंग हाउस से 15 लाख डॉलर का करार भी किया. लेकिन असांज कह रहे हैं कि इतनी रकम मुकदमा लड़ने और विकीलीक्स को जारी रखने के लिए पर्याप्त नहीं है.

असांज की मुश्किलें

दूसरी ओर स्वीडन में जूलियन असांज पर बलात्कार के आरोप लगे. विकीलीक्स से संबंधित एक कार्यक्रम आयोजित करा रही महिला ने असांज पर बलात्कार का आरोप लगाया. महिला ने कहा असांज ने असुरक्षित यौन संबंध बनाए. असांज कहते हैं कि सेक्स दोनों पक्षों की सहमति से हुआ और उन्होंने कंडोम का इस्तेमाल किया था.

स्वीडन की पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए असांज इस वक्त ब्रिटेन में हैं. स्वीडन उनका प्रत्यर्पण चाहता है. आने वाले कुछ हफ्तों में इस मामले पर भी सुनवाई शुरू होगी. असांज के खिलाफ अमेरिका में आपराधिक मुकदमा चल सकता है. 

विकीलीक्स का तहलका

2006 में लॉन्च हुई विकीलीक्स 2010 में अचानक सुर्खियों में आई. वेबसाइट ने दुनिया भर में तैनात अमेरिकी राजनयिकों और अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा एक दूसरे को भेजे गए केबलों को सार्वजनिक कर दिया. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की गोपनीय जानकारियां भी दुनिया के सामने रख दीं. बताया कि किस तरह दुनिया के कई हिस्सों में अमेरिकी सेना मानवाधिकारों को उल्लंघन कर रही है.

Dossierbild Wikileaks Julian Assange 08.02.2011 Prozess Bild 1
तस्वीर: picture-alliance/dpa

विकीलीक्स ने 2004-2009 के दौरान अफगान युद्ध से संबंधित जानकारियां भी सामने रख दीं. पता चला कि किस ढंग से वहां आम लोगों को मारा गया. इराक युद्ध से जुड़े 4,00,000 दस्तावेज लीक किए. इसी साल विकीलीक्स ने ग्वांतानमो जेल से जुड़े दस्तावेज जारी किए.

असांज कहते हैं कि उनके पास इंश्योरेंस, काले धन, अमेरिकी सरकार, भारत और रूस के भ्रष्ट लोगों से जुड़े लाखों दस्तावेज हैं. वह बैंक ऑफ अमेरिका की गुप्त जानकारियां हासिल करने का भी दावा करते हैं.

असांज का समर्थन और विरोध

असांज के इन बयानों से बैंक और कई निजी संस्थाएं सकपका गईं. अमेरिका के अलावा कई अन्य देशों के अधिकारी भी असांज पर नकेल कसने का मौका ढूंढ रहे हैं. प्रशासन उनकी आलोचना करता है और लोग तारीफ. विकीलीक्स को 2008 में द इकोनमिस्ट ने न्यू मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया. 2010 में टाइम पत्रिका के पाठकों ने उन्हें टाईम पर्सन ऑफ द ईयर चुना. असांज कहते हैं कि प्रेस बहुत सी बातें सामने नहीं ला पा रही है इसीलिए वह विकीलीक्स के जरिए कड़वी सच्चाई बाहर लाते हैं.

असांज को लेकर दुनिया की राय बंटी हुई है. विकीलीक्स के विरोधी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करते हैं. असांज और फ्री प्रेस के समर्थक विकीलीक्स को नुकसान पहुंचाने वाली कंपनियों की वेबसाइटों पर हमले करते हैं.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें