सैंडविच और बर्गर की दुनिया
१९ मार्च २०१३विज्ञापन
यह बात हैरान करती है कि जर्मनी में 300 से ज्यादा तरह की ब्रेड बनती है, पर अगर सोचा जाए तो भारत में भी सैकड़ों तरह की रोटियां, परांठे और पूडियां बनती हैं. आटे से हर देश ने अपने अलग अलग पकवान तैयार किए. अमेरिका ने बर्गर को लोकप्रियता दिलवाई, तो इटली से पास्ता और पिज्जा दुनिया भर में पहुंचे. क्या आप जानते हैं कि सैंडविच को अपना नाम कहां से मिला? यहां पढ़ें..