1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजएशिया

कोरोना ने 2021 में 7.7 करोड़ को गरीबी में धकेला

१५ अप्रैल २०२२

यूएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी ने पिछले साल 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को अत्यधिक गरीबी में डुबो दिया और कई विकासशील देश कर्ज पर दिए जाने वाले भारी ब्याज के कारण महामारी के दुष्प्रभावों से बाहर नहीं आ पा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/49vTC
Deutschland | Symbolbild | Coronavirus | Wirtschaft
तस्वीर: K. Schmitt/Fotostand/imago images

यूएन की ताजा रिपोर्ट कहती है कि अमीर देश बेहद कम ब्याज पर उधार ली गई रिकॉर्ड राशि के साथ महामारी की मंदी से उबर सकते हैं, लेकिन गरीब देश अभी भी अपना कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. रिपोर्ट कहती है इस स्थिति ने "विशाल वैश्विक वित्तीय अंतर" पैदा कर दिया है.अब नेपाल में आर्थिक संकट, खर्च घटाने को आधा किया कुछ चीजों का आयात

यूएन के मुताबिक गरीब देशों ने अपना कर्ज चुकाने में अरबों डॉलर खर्च किए और उन्हें उच्च ब्याज दर पर ऋण मिला था, इसलिए वे शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार, पर्यावरण और असमानता घटाने की दिशा में ज्यादा खर्च नहीं कर सके.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 2019 में 81.2 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी में जी रहे थे और रोजाना 1.90 डॉलर या उससे कम कमा रहे थे. वहीं 2021 तक महामारी के बीच ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 88.9 करोड़ हो गई.

संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने नई रिपोर्ट को "भयानक" बताया है. उन्होंने "लाखों को भूख और गरीबी से बाहर निकालने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी" का आह्वान किया. उन्होंने कहा, "जलवायु परिवर्तन और कोविड-19 महामारी स्थिति को और बदतर बना रही है. साथ ही यूक्रेन युद्ध का वैश्विक प्रभाव भी है."

मोहम्मद ने कहा संयुक्त राष्ट्र के एक विश्लेषण से संकेत मिलता है कि यूक्रेन में युद्ध के परिणामस्वरूप 1.7 अरब लोगों को भोजन, ऊर्जा और खाद की उच्च कीमतों का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है इस कारण 2023 के आखिर तक 20 फीसदी विकासशील देशों में प्रति व्यक्ति जीडीपी 2019 से पहले के स्तर पर नहीं लौटेगी. इसमें यूक्रेन युद्ध के कारण होने वाली अतिरिक्त लागत शामिल नहीं है.अफ्रीका को जलवायु की रक्षा के लिए पैसे क्यों नहीं मिल रहा है

रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे गरीब देश कर्ज चुकाने पर अरबों खर्च कर रहे हैं, जिससे उन्हें शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर खर्च में कटौती करनी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर विकसित देश "बेहद कम ब्याज दरों" पर उधार ले सकते हैं और अपेक्षाकृत आसानी से आर्थिक संकट का सामना कर सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अमीर देश अपनी आय का 3.5 फीसदी कर्ज चुकाने पर खर्च करते हैं, जबकि कम अमीर देशों को अपनी आय का 14 फीसदी खर्च करना पड़ता है.वर्ल्ड बैंक ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाया, पाकिस्तान का बढ़ाया

यूक्रेन और रूस अनाज और ईंधन के दुनिया के सबसे बड़े निर्यातकों में से हैं और युद्ध का विकासशील अर्थव्यवस्थाओं पर अतिरिक्त प्रभाव पड़ने लगा है. श्रीलंका ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह अपना कर्ज नहीं चुका पाएगा क्योंकि उसका विदेशी मुद्रा भंडार खत्म हो गया है.

दूसरी ओर नाइजीरिया और केन्या में ईंधन की कमी ने व्यापार को प्रभावित किया है. लोगों को ईंधन के लिए लंबी कतारों में खड़े होना पड़ रहा है.तीन दशकों में पहली बार गिरी सबसे गरीब परिवारों की आयअमेरिका और अधिकांश यूरोपीय देशों समेत विकसित अर्थव्यवस्थाओं में भी मुद्रास्फीति तेजी से बढ़ी है.

एए/सीके (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें